आस्था व विश्वास रखने पर उसमें से भगवान जन्म लेते है : सुधाकर महाराज

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
गाय का दूध पीने से बुद्धि तेज होती हैं और भैंस का दूध पीने से बुद्धि मोटी होती हैं। इसलिए जहां तक हो सके। गाय का दूध ही पियें, पत्थर में सच्चे मन से आस्था और विश्वास रखने पर उसमें से भगवान जन्म लेते है श्रीकृष्ण इतने दयालु हैं कि वह उनकों मारने के लिए आने वाली पुतना को भी मोक्ष प्रदान करते है। ये महत्वपूर्ण और दुर्लभ संदेश सुधाकर महाराज ने श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव में चल रही। श्रीमद भागवत कथा में कहें। उन्होंने पूतना की पूर्व जन्म की कहानी भी सुनाई। श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए उनके बाल स्वरूप को निहारने पहुंचे। भगवान भोलेनाथ के मां यशोदा से संवाद और उनके श्रीकृष्ण दर्शन का दर्शनीय वृतांत और श्रीकृष्ण की सपनी माता यशोदा सें श्रीराधा सें विवाह की जिद को सुंदर झांकियों के साथ प्रस्तुत किया। मेरा एक साथी हैं,बडा ही भोला भोला हैं, जब जब मन ये उदास होता हैं मेरे मुरली वाला मेरे पास होता हैं। श्रीकृष्ण के इस मीठे भजन कों जब श्री सुधाकर महाराज ने इस भजन को गाया तो हजारों श्रद्धालु श्रीकृष्ण भक्ति में डूब गए। इस अवसर पर समाजसेवी जैन ने नगर, जिले और प्रदेशवासियों को विश्व के महान संत भगवान महावीर जयंती की बधाई देते हुए सभी का आयोजन को लगातार शीर्ष स्वरूप देनें के लिए हृदय सें आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.