आयुष विभाग व रोटरी क्लब अपना के नि:शुल्क आयुष कैम्प में 1218 मरीज हुए लाभान्वित

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

आयुष विभाग के जिला अधिकारी डॉ.मीना भायल द्वारा जानकारी दी गई कि शनिवार को मेघनगर की ह्रदय स्थली दशहरा मैदान मेघनगर में रोटरी क्लब अपना के सयुक्त तत्वावधान में मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्राओं का हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर चर्म रोग मधुमेह गठिया रोग सामान्य जबर सर्दी खांसी दमा श्वास रोग अतिसार और श्लोक श्वेत प्रदर और उदर रोग बाल रोग की नि:शुल्क जांच की गई। महिला चिकित्सकों द्वारा छात्राओं व ग्रमीण महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया और नि:शुल्क औषधी वितरित की गई। शिविर में मुख्य अतिथि अतिथि के रुप में मेघनगर के नायाब तहसीलदार अजय चौहान मेघनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर रोटरी क्लब अपना के रोटरी मण्डल 3040 झोन 19 के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री अध्यक्ष महेश प्रजापत एवं आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ नवीन वर्मा के साथ जिला अधिकारी डॉक्टर मीणा ने सर्वप्रथम भगवान धमतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर आयुष मेघा कैंप का शुभारंभ किया गया। डॉक्टर नवीन वर्मा आयुष विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया कि शिविर में 1218 मरीजों को लाभान्वित किया गया है जिसे समय-समय पर कैंप के माध्यम से लाभान्वित आगे भी किया जाएगा। शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने काफी सराहनीय सहयोग रहा आर.सी.सी.क्लब अपना की महिला शक्ति माधुरी खंडेलवाल हंशा सोलंकी टिना शर्मा रमीला नायक योगीता प्रजापति, रोटरी क्लब अपना के राजेश भंडारी गोविंद सिंह चौहान एवं नगर के पत्रकारो ने भी कैंप में अपनी सहभागिता की आभार नोडल अधिकारी डॉक्टर नवीन वर्मा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.