आबकारी विभाग ने जब्त की 22 पेटी अवैध शराब, मकान में लकड़ी के मचान में छुपाई गयी 22 पेटी अवैध शराब जब्त

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर. अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर झाबुआ रोहित सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिए हैं। निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।इसी तारतम्य में डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी, जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में शुक्रवार को व्रत मेघनगर के ग्राम बारिया फलिया नाहरपुरा में मथियास पिता नसरू बारिया के रिहायशी मकान में तलाशी लेकर घर के कमरे में मचान के ऊपर छिपाकर रखी अवैध मदिरा बियर एवं व्हिस्की जप्त की गयी।मौके पर आबकारी दल को देख कर आरोपी भाग निकला और पीछा किये जाने पर पकड़ा न जा सका। कार्यवाही में कुल 16 पेटी माउंट 6000बियर बॉटल, 4पेटी माउंट बियर कैन,2 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की कुल 22 पेटी मात्रा 190 बल्क लीटर जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 53280रुपये है।उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क 34(2) के तहत फरार आरोपी मथियास के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
इनका रहा सरहानीय योगदान
संयुक्त टीम के साथ दौरान-ए-गश्त औचक मुखबिर सूचना पर आबकारी टीम ने उक्त छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक किरण निनामा ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी बीएल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में की। आबकारी उपनिरीक्षक योगेश दामा,जयश्री वर्मा, आरक्षक मोहन नायक, विद्या डामोर, अमरसिंह निनामा का योगदान रहा। मेघनगर सर्कल प्रभारी किरण निनामा ने बताया कि अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही हो रही हैएजिसमे होटल ढाबों पर सघन तलाशी-अवैध मदिरा परिवहन पर रोकएएवं ग्रामीणों को मद्य संयम हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.