मेघनगर, एजेंसीः सरस्वती रामायण मंडल ने स्थानीय खेडापति हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर नए साल का स्वागत किया। नव साल की पूर्व संध्या पर यह विशेष आयोजन किए गए जिसका समापन नएसाल की शंखध्वनि के साथ हुआ।
रामायण मंडल और हनुमान मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हुआ था। मंडल के के अध्यक्ष नानू ब्रजवासी व कांटे वाले हनुमान मंदिर समिति के अनिल शर्मा ने बताया कि आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत 30 दिसबंर को प्रातः 8 बजे हनुमानजी व रामायणजी की आरती कर अखंड रामायण प्रारंभ से हुई जो 31 दिसबंर प्रातः 8 बजे तक चली।
इसके बाद रामायण मण्डल व समिति द्वारा संगीतमय सूंदरकांड के प्रत्येक दोहे पर हनुमानजी को सिंदूर से चोला चढ़ाया। 12 बजे हनुमानजी का सुंदर श्रृंगार कर आरती की गई। वही 3 बजे से 11 हजार हनुमान सहस्त्र यज्ञमय आहूति देकर देश, प्रदेश व नगर की खुशहाली और उन्नति की कामना की।
इस अवसर पर रामायण मण्डल के संरक्षक द्वय पंडित विट्ठल प्रसाद शर्मा, मंडल के कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, संचालक मोहनलाल ब्रजवासी, सदस्य गगन गर्ग, पोदिया राठौर, मनीष त्रिवेदी, कांटे वाले हनुमान समिति के जैनु सेठ पावेचा, संजय पावेचा, अरूण बारिया, देवेन्द्र मिस्त्री, सतीश परिहार सहित बड़ी संख्या में नगर के धर्म स्वावलंबी बंधु उपस्थित थे। हवन पूर्ण होने के बाद 108 दीपों से हनुमानजी की महाआरती कर महाप्रसादी वितरण की गई।