अतिक्रमण मुहिम का दूसरा दिन चैनपुरा में चला बुलडोजर, राजस्व अमले ने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त
भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
पी आई ओ विभाग द्वारा 28 करोड़ की लागत से बनने जा रहा कन्या शिक्षा परिषर कई वर्षों से था अतिक्रमण की चपेट में
आदिवासी अंचल झाबुआ जिले के मेघनगर अतिक्रमण मुहिम के दूसरे दिन मेघनगर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम चैनपुरा में पी.आई.ओ. विभाग द्वरा निर्मित कन्या शिक्षा प्रोजेक्ट लगभग 28 करोड रुपए की लागत से मेघनगर विकासखंड के ग्राम चैनपुरा में 28 एकड़ जमीन पर बनने जा रहा है। जिसमें 4 एकड़ जमीन चेनपुरा ग्राम के ग्रामीण द्वारा अवैध कब्जा कर हथियाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद मेघनगर राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन, तहसीलदार राजेश सोरते एवं उनकी टीम साथ ही थांदला अनुभाग अधिकारी मनोहर लाल गवली पुलिसः कोटवार दल बल के साथ में ग्राम चेनपुरा पहुंचे। मिशन क्लीन एंटी माफिया मुहिम के तहत मेघनगर राजस्व अमले ने करोड़ों रुपए की लागत की 4 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर मेघनगर राजस्व विभाग के आर आई , पटवारी द्वारा मपती कर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया एवं चिन्हअंकित कर पीआईओ विभाग को कब्जा दिलवाया।इस कार्यवाही में पुलिस बल के साथ कोटवार एवं राजस्व विभाग अमला भी उपस्थित रहा। पहले दिन हुई कार्रवाई के बाद मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन ने बताया कि बाफना पब्लिक स्कूल के पास से सार्वजनिक 30 मीटर के रोड की शिकायत हमें प्राप्त हुई है। उसकी सीमांकन के लिए मैंने अपने टीम के सदस्यों को बोला है यदि कुछ भी गड़बड़ी पाई जाएगी तो बाफना पब्लिक स्कूल के मालिक को नोटिस भेजकर उनके भु राजस्व के रिकॉड चेक किए जाएंगे। जिसके बाद निष्पक्ष रुप से कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण मुहिम के 2 दिनों बाद मिशन क्लीन में राजस्व अमले के द्वारा जो अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है उसकी भरपूर सराहना की जा रही है। एसडीएम पराग जैन ने आगामी दिनों में चिन्हित बड़े स्ट्रक्चर को ढहा कर आगे भी कार्रवाई जारी रख मेघनगर भूमाफिया अतिक्रमण रहित करने की बात कही।
)