झाबुआ जिले के मेघनगर थाने के अंतग॔त आने वाले हात्यादेली गांव मे बीती रात करीब ढाई बजे अचानक कालू निनामा ; मोगजी निनामा एंव बहादुर निनामा के मकान मे आग लग गयी जिससे भीषण नुकसान हुआ है डायल 100 सहित मोके पर पहुंचे मेघनगर एंव थादंला के दमकल वाहनों ने ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी .. इस अग्निकांड मे कुल 10 बकरे जलकर राख हो गये वही नगदी सहित खाने पीने का सामान ओर बिस्तर भी जलकर राख हो गये .. अभी मोके पर पटवारी साहब पहुंचे है जो नुकसानी का पंचनामा बना रहे है इस हादसे मे कालू ओर मोगजी के पूरे मकान राख हो गये जबकि बहादुर के आधा मकान जला है । दरअसल आग पहले कालू निनामा के मकान मे लगी उसके बाद पास के सटे दोनो मकानों मे फैल गयी ।