झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट- स्थानीय रामदल अखाडा पर हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा विक्रम संवत 2073 समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रात: 10 बजे अखाड़ा परिसर में प्रदेश सरकार के श्रम कल्याण व जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य ने भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, महामंत्री राजू डामोर के साथ गुडी पूजन व भगवा ध्वज आराधना की सनातन संस्कार के यहां समारोह नगर में पहली बार सार्वजनिक व समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में नगर के प्रभुधजन सम्मिलित हुए। नगर के पूर्व सरपंच नटवर बामनिया, उद्योगति विनोद बाफना, राजेश अहिर, दीपक दरबार, नगर के पार्षदगण पत्रकार व अखाड़ा समिति के हर वर्ग के सदस्य सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापती ने बताया कि रामदल अखाडा संस्था गत 40 वर्षो से इस क्षेत्र में योगा व्यायाम के साथ कई सामाजिक धार्मिक आयोजन करती आ रही है। अखाडा परिसर में टीनशेड लगाकर व सर्वसुविधा युक्त व्यवस्था प्रदान कर नि:शुल्क लोगों को अखाड़ा प्रदाय कर रही है। जहां हजारो लोगों का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। अखाड़ा आर्कषण युक्त होने से प्रात: संध्या को सैकड़ों की संख्या में युवा योग के लिये पहुंच रहे है।
Trending
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
- ग्रामसभा में उठा नानपुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का मामला
- मां पीतांबर गोरक्षा समिति को सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
- चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु 20 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल रवाना हुआ