अंतिम भोंगर्या मेले में ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा

0

हितेन्द्र पंचाल, मदरानी
पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी जोड़े अपने संस्कृति पर्व में हाट बाजार में पहुंचे तो भोंगर्या की विश्व प्रसिद्ध अल्हड़ मस्ती दिखाई दी। प्रदेश में प्रमुख भोंगर्या के हाट बाजार का आज बुधवार मदरानी में अंतिम भगोरिया के साथ समाप्त हुआ। भोंगर्या से जुडी परम्परा के अनुसार इस पर्व के दौरान बनी भगोरिया हाट में आदिवासी युवक-युवती को पान पेश करके अपने प्रेम का मौन इजहार करते है। आज होली के इस पावन पर्व मेले का आज अंतिम मेला है बुधवार में गांव मदरानी, रोटला, कल्याणपुरा, चांदपुर, बरझर, खट्टाली, उमरकोट इन सभी गांव में हाट बाजार में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा। वही ग्राम मदरानी में मेले में चुनावी माहौल के चलते एवीएम मशीन लगाकर मतदान करने को जागरूक किया जारा है और साथ ही आज मदरानी मेले में भाजपा और कांग्रेस की गेर ऐतिहासिक गैर निकाली गई और साथ ही पुलिस बल ने भी अपनी ड्यूटी निभाई। गांव में ग्रामीणजन ने भी मेले का खूब आनंद लिया और व्यपारियो ने जमकर अपना व्यपार किया मेले में कई अलग अलग अंदाज में लोगों ने आनंद लिया झूले-चकरी, कुल्फी, पान खाते नजर आए। ग्रामीण जन ने भी ढोल मांदल की आवाज पर लोगो को थिरकने पर मजबूर कर दिया। शाम की चार बजे तक ग्रामीण मेले का आनंद लेते दिखाई दिए।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.