अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक दे रहे किशोरियां को सेल्फ डिफेन्स कराते प्रशिक्षण

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

प्रदेश देश में बढते महिला अपराधों एवं किशोरियों के साथ हो रही छेडछाड और अमानवीय कृत्यों से सुरक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के उददेश्य से कोदरी दा वाइस आफ गल्र्स एवं सिटपा के सहयोग से स्व सेवी संस्था वसुधा विकास संस्थान द्वारा विकासखण्ड मेघनगर के शासकीय हायर सेकन्डरी स्कूल नोगावा में खण्ड शिक्षा विभाग, विद्यालय प्रबंधन के पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन में किशोर बालक-बालिकाओं हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसमं टिमरनी जिला हरदा से आये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कोच रितेश तिवारी, अन्तर्राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षक मना मण्डलेकर, मोना खरे, आरती दुनगे किशोर-किशोरियों को आत्म सुरक्षा के गुर सिखा रहें हैं। स्व सेवी संस्था वसुधा विकास संस्था द्वारा शासकीय हायर सेकन्डी स्कूल नोगावा में आयोजित सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण के शुभ आरंभ के अवसर पर वसुधा संस्था की कार्यकारी निदेशक गायत्री परिहार ने किशोर किशोरियों को प्रेरित करते हुये कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही साथ इस आत्मरक्षा के कौशलांे का होना भी हमारे लिये बहुत जरूरी है। किशोर-किशोरिया मुश्किल घडी मं अपनी सुरक्षा स्वयं करे सकें और वे किसी दुर्घटना का शिकार न हों इस उददेश्य से संस्था द्वारा यह प्रशिक्षण कक्षायें आप सभी के लिये संचालित हो रही है। श्रीमती परिहार ने किशोरियों को प्रेरित करते हुये कहा कि 15 दिवसीय इस प्रशिक्षण में सभी नियमित रूप से भाग लें और प्रशिक्षण पूर्ण कर इसे सफल बनायें। अपने संबोधन में सुश्री परिहार ने किशोर-किशोरियों को नियमित विद्यालय आने और कक्षा में गुरूजनों द्वारा बताई जाने वाली बातों को ध्यान में रखकर अच्छे से अपनी पढाई पूरी कर करने हेतु भी प्रेरित किया। साथ ही साथ जिले को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने हेतु शिक्षा के प्रचार-प्रसार लिये शासन-प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे शैक्षणिक अभियानों में भागीदारी कर बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में विद्यालयों में प्रवेश दिलवाकर अभियान को सफल कर जिले को साक्षर बनाने की इस मुहिम में शासन-प्रशासन को सहयोग करने हेतु भी प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य एस.एस पालीवाल ने किशोरी बालिकाओं को संबोधित करते हुये कहा, कि कराटे का यह प्रशिक्षण आप सभी के लिये बहुत महत्पूर्ण है प्रशिक्षण से आप सभी में न केवल एक नया कौशल विकसित होगा बल्कि कराटे का यह कौशल आत्मसुरक्षा की दृष्टि भविष्य में आपके जीवन में सदैव उपयोगी रहेगा। नोगावा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री.मनीष पालीवाल ने भी किशेरियों को प्रेरित करते हुये बताया कि वसुधा संस्था के सहयोग से आयोजित कराटे की यह प्रशिक्षण कक्षायें निसंकोच महत्पूर्ण हैं इसलिये आप सभी प्रशिक्षकों द्वारा सिखाई जाने वाली प्रशिक्षण की बारिकियों को सही ढंग से सीखकर प्रशिक्षण का पूर्ण रूप सं लाभ लें साथ ही साथ अपनी पढाई का पूरा ध्यान रखें और नियमित स्कूल आकर अच्छे से पढाई कर परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन करें। विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकगण कर रहें पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन- संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजनन्दन शर्मा, खण्ड स्रोत समन्वयक त्रिपाठी हायर सेकेन्डरी स्कूल नोगावा के प्राचार्य एस.एस पालीवाल,वरिष्ठ अध्यापक मनीष पालीवाल के साथ शिक्षकगणों राजेश पवार, मालजी मुणिया, राजसिंह डामोर, चेतना मोड, अलावा, आशा मोल, विजय जोशी, अजय जोशी, गुप्ता जी, किशोरी, मनोज पालीवाल एवं छात्र स्कूल केप्टन मनोज खराडी का पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन कार्यक्रम में मिल रहा है।
वसुधा विकास संस्था द्वारा आयोजित यह सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण कक्षायं 1 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक संचालित होगीं जिसमें लगभग 350 से 400 किशोरी बालिकाओं को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जायेगा। किशोरियों के लिये आयोजित यह सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण की विशेष कक्षायें वसुधा विकास संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर अरूण कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजित की जा रहीं है जिसमे विद्यालय प्रबंधन सहित संस्था के स्व.सेवी कार्यकर्ता मीना सिसोदिया, रणवीर सिंग सिसोदिया, कमीता डामोर, जागृति कटारा, उमेश मेढा, वालचन्द खपेडिया रितिष चैहान महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन कर रहें हैं।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.