हाईस्कूल-हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम में बालिकाएं रही अव्वल

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर
विद्या अध्ययन में वर्षभर बालक-बालिकाओं को अपनी मेहनत और लगन की पढ़ाई करने के बाद जिस दिन का इंतजार रहता है आखिर वह दिन व बुधवार को 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परिणाम घोषित हुए, जिसमें बालिकाओं ने हमेशा की तरह फिर से बाजी मार ली। गायत्री विद्या मंदिर रंभापुर का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। संस्था के छात्रा शिवानी हाड़ा 92.8 फीसदी, वंशिका हाड़ा 92.6 प्रतिशत, प्रतीक्षा घोती 92.4, फीसदी, श्रुति घोती 92 फीसदी, शिवानी तगरिया 91.8 फीसदी, दीपेशलाल 91.8 फीसदी, रोशनी घोती 91 फीसदी, अजय कनेल 89.8 फीसदी, निकिता पडवाल 89.2 फीसदी, स्नेहा खतेडिया 88.6 फीसदी, विपुल हाड़ा 88.2 फीसदी, अर्पिता साबलिया 88.8 प्रतिशत, राजतिलक हाड़ा 86.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला का नाम गौरान्वित किया। उक्त सफलता पर संस्था संचालन क प्रहलाद सिंह घोती व सभी गुरुजनों ने सभी छात्र-छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी। शासकीय कन्या विद्यालय मेघनगर में 10 वी का प्रतिशत 70 फीसदी कुल 107 में 75 फीसदी, दिव्या डामोर 87. फीसदी, 12 वीं में प्रतिशत 87.7 कुल 139 में 122 पलक वघेमार 85.2 फीसदी अंक अर्जित कर शासकीय कन्या विद्यालय रंभापुर में 10 वी 69 फीसदी व 12 वी 66 फीसदी, पायल जशवन बोरा 79.6 फीसदी अमन ईशवर सिंह 77 फीसदी, सुरेश पवन सिंह 75.4 फीसदी पवन मांगीलाल बरमण्डलिया 79 फीसदी, वही 10वीं के खसवत पिता शंकर सिंह 88.6 फीसदी, शाकीय कन्या स्कूल रंभापुर मोनिका पंचाल 89.8 फीसदी अक प्राप्त किए। रिजल्ट आने के बाद स्कूल संस्थाएं छात्र छात्रों को बधाई दी तथा इस दौरान माता-पिता को गौरवान्वित महसूस हुआ। अव्वल रहे छात्र छात्राओं के परिजनों द्वारा मिठाई वितरण कर खुशियां मनाई, जिससे बालक बालिकाओं में हर्ष की लहर है। बालक बालिकाओं का कहना है कि आगामी वर्ष में और मेहनत और लगन से पढ़ाई कर कर अव्वल आएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

)