मेघनगर@लोहित झामर
मेघनगर । समृदामाईन रॉक फास्फेट लिमिटेड कैंप द्वारा द्वारा विधायक वीरसिंह भूरिया ने स्कूली बच्चों को कापियां वितरित की। विधायक भूरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परीक्षा के प्रति सजग रहें शिक्षा से ही विकास संभव है। नियमित विद्यालय आए व अनुशासन का पालन कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो।
