फुटतालाब 9वां दिन प्रवेश द्वार से लेकर गरबा पंडाल तक नहीं बची जगह, कई लोग मुख्य गरबा पंडाल तक नहीं पहुंच पाए
लोहित झामर, मेघनगर
उत्कृष्ट गरबो के साथ भारत की धार्मिक आस्थाओ को शीर्ष पर रखने के लिए प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर के नवरात्रि महोत्सव में नवमी का दिन ऐतिहासिक रहा l आस्थाओँ के रतजगे की बीच झिलमिलाती उजास की रोशनियों को रेखांकित करता मध्यप्रदेश का चर्चित आयोजन फुटतलाव गरबा महोत्सव नवमी पर तेजस्वी होता दिखाई दिया l
