फुटतालाब में हुआ भक्ति की गौरवशाली परंपरा का प्रारंभ….पहले दिन से ही उमड़ी आस्थाएं…जैन ने परिवार के साथ की महाआरती
मेघनगर, लोहित झामर
फुटतालाब में भक्ति की गौरवशाली परंपरा का प्रारंभ उत्साह और माँ की पवित्र स्थापना के साथ हुआ l आयोजन में सबसे पहले श्रीगणेश वंदना श्रीरामभक्त हनुमान जी और माँ की महाआरती की गयी l इसके पश्चात प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर में गरबो का प्रारंभ हुआ l पहले दिन ही बडी संख्या में लोग मंदिर दर्शन और गरबो को देखने पहुँचे l आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन , महंत मुकेशदास जी महाराज जैकी जैन ने बताया की आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियाँ की जा रही थी l
