झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत से बनी नगर परिषद मेघनगर की समस्या कम न होकर वैसी ही बनी हुई है जब नगर परिषद बनी तो आमजन को लगा था की अब नगर की समस्या धीरे धीरे कम होगी परन्तु छह माह बीत जाने पर भी नगर वासियों की मुसीबते बढ़ती जा रही है। नगर मे चारों और नाली का पानी आए दिन रोड पर आ जाता है जिससे राहगीरों को काफी परेषानियों को सबब बना हुआ है। खास कर नगर में मेन रोड जैन मंदिर के सामने, षीतला माता रोड, बाहर कोटडी व साई चैराहे से रेलवे फाटक रोड पर आए दिन नालियांे को पानी नालियां जाम होने से मेन रोड पर आ जाता है। जिससे उक्त मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरो को काफी समस्याओ से झुझना पड रहा है। क्यो की षितला माता रोड व बाजार के मैन रोड पर सुबह सुबह मंदिरो पर जाने वाले भक्तो को आवागमन लगा रहता है। अनेको बार दो पहिया वाहन द्वारा कही बार वाहन तेज गती से चलाने पर आने जाने वाले लोगो पर नाली का पानी से गंदा होना आम बात है। अनेको बार जनप्रतिनिधी से लेकर नगर परिषद के सी.एम.ओ. प्रभु पाटीदार को भी अवगत करवा चुके है र भी उक्त समस्या का कोई स्थाई हल नही हो पा रहा है।
Trending
- 5 घंटे से ज्यादा इस गांव की बिजली रही गुल, फाल्ट ढूंढते रहे बिजली कंपनी के लाइनमेन
- आंख, कान, गला और अन्य रोगों की निशुल्क जांच और उपचार के लिए इस दिन लगेगा शिविर
- ग्राम जामली में एसपी ने बच्चों से पढ़ाई तथा उनके भविष्य के सपनों के बारे में चर्चा की
- नाबालिग को लेकर युवक फरार , पुलिस तलाश में जुटी
- पेटलावद में बड़ा हादसा : स्लीपर बस पलटने से 3 मौत, 15 से अधिक लोग घायल
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
- खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
Prev Post