एसडीएम ने निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बातओ सूचना पत्र जारी किए, अर्थदंड भी लगाया

0

लोहित झामर, मेघनगर 

शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर द्वारा सार्वजनिक विरतण प्रणाली से संलग्न सभी पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी (e-kyc)  की समीक्षा हेतु अनुभाग मेघनगर के सभी विक्रेताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

 जिसमें कुल 45 उचित मूल्य दुकानों का ई-केवायसी (e-kyc) प्रतिशत 80 प्रतिशत से कम पाया गया लापरवाही बरतने वाले विक्रेताओं को 30 अप्रैल तक ई-केवायसी (e-kyc) पूर्ण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बाताओ सूचना पत्र जारी करते हुए सभी पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। 

उचित मूल्य दुकान सांतसेरा एवं डुडका, ओचका, तलाई, इटावा, पंचपिपलिया एवं कचलदरा का ई-केवायसी (e-kyc) प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम पाया गया। साथ ही नगर परिषद की तीन उचित मूल्य दुकानों जिनका औसत ई-केवायसी (e-kyc) 77 प्रतिशत पाए जाने से सभी विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं 30 अप्रैल तक ई-केवायसी (e-kyc) पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। लापरवाही करने वाले उक्त सभी विक्रेताओं पर 2000/- रूपये प्रत्येक का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। उचित मूल्य दुकान सांतसेरा, पिपलोदा बड़ा एवं तादलादरा की ई-केवायसी (e-kyc) प्रतिदिन की प्रगति कम होने से यदि संतोषजनक प्रगति नहीं लाई जाती है तो विक्रेताओं को हटाएं जाने की कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.