वन विभाग ने पकड़ा खैर लकड़ी से भरा तूफान वाहन, चालक मौके से फरार

0

गोपाल राठौर, कट्‌ठीवाड़ा

वन विभाग की टीम ने 12 दिसंबर को गश्त के दौरान अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। परिक्षेत्र कट्ठीवाड़ा के अंतर्गत नकटी-ध्याना मार्ग पर दोपहर करीब 2.20 बजे वन अमले ने एक संदिग्ध तूफान वाहन का पीछा किया। विभाग की टीम को देख चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें बेशकीमती खैर की लकड़ी भरी पाई गई। वन विभाग ने वाहन को जब्त कर डिपो कैंपस कट्ठीवाड़ा में खड़ा करवाया है और मामले में विधिवत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में कार्यवाहक वनपाल मांगीलाल भूरिया, पांगूसिंह मोहनिया, नेमालाल कौशल, वन रक्षक मनोज कलेश, दीपक भंवर, संजय गुथरिया, मुकेश सस्तिया, आशीष वास्केल, वाहन चालक भावसिंह डावर का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.