पेड़ के नीचे बंधे दो बैलों पर आकाशीय बिजली गिरी, मौके पर ही मौत, किसान परेशान

0

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा
कट्ठीवाडा के समीप ग्राम ध्याना में आज दोपहर करीब 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो बैल की मौत हो गई। गौरतलब है कि दोपहर के समय दोनों मवेशी को पेड़ के नीचे खुंटे से बांध हुए थे कि अचानक गरज के साथ बिजली गिरने से दोनों मवेशी की मौके पर ही मौत होगई। बताया गया कि ध्याना गांव के किसान रायसिंह पिता रतुडिया के दोनों बैल थे आकाशीय बिजली गिरने से दो बैलों की मौत हो जाने के किसान परेशान नजर आया। पीडि़त किसान रायसिंह का कहना था कि दोनों बैल की कीमत लगभग 50 हजार रुपए है और अभी खेती किसानी का मौसम है और उसे बैलों की जरूरत है अब वह कैसे यह बैल लाएगा उसकी समझ में कुछ नहीं आ रहा है।

)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.