जर्जर मार्ग पर स्वयं के खर्चे से मुर्रम भरवाकर भाजपा नेता भदु पचाया ने दी राहगीरों को राहत

0

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा
कट्ठीवाडा से आजाद नगर मार्ग पूरी तरह बडे-बडे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है वहीं राहगीरों का इस पर चलना मुश्किल हो रहा है। इस मार्ग पर चारपहिया वाहन का निकलना भी दूभर हो था, इसी के मद्देनजर भाजपा नेता भदु पचाया ने अपनी निजी खर्च पर आज कट्ठीवाड़ा से बड़ाखेड़ा मार्ग गड्ढों में मुर्रम भरवाई गई जिससे राहगीरों को कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है। इस खबर की तस्वीरे जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि इस मार्ग पर भदु पचाया द्वारा दूसरी बार गड्ढों भरवाए गए। इस सामाजिक कार्य में सुनील कनेश, नानसिंह चौहान (जनरल), पारसिंह बारिया आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.