कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में बीत रात तस्करों ने काटे 10 बड़े पेड़ , वन विभाग की गश्त कहां है ?

0

गोपाल राठौड़ @ कट्ठीवाड़ा

बीती रात कट्ठीवाड़ा क्षेत्र वन तस्करों के निशाने पर था .. क्षेत्र के नकटी – मोटी बार एंव मंडार गांव में सड़क के किनारे 10 बड़े पेड़ आरी से काटकर गिरा दिये गये .. लेकिन तस्कर इन्हें ले जा नहीं पाए एंव ग्रामीणों ने खबर वन विभाग को दे दी ..जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जाकर सर्चिंग कर इन कटे हुए पेड़ों को बरामद कर लिया है .. प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की बीट क्रमांक 186 ( नकटी ) में 5 इसी गांव की एक अन्य बीट क्रमांक 189 में 2, बीट क्रमांक 188 ( मोटी बार ) में 1 एंव बीट क्रमांक 199 मंडार गांव में 2 पेड़ काटे गये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.