कट्ठीवाड़ा के बाजार में कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम, एक्सपायर खाद्य सामग्री जब्त कर नष्ट कराई

0

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा
मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे कट्ठीवाड़ा के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की। अचानक की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कई व्यापारी अपनी दुकानों की शटर गिराकर कार्यवाही को देखते हैं । अनुविभागीय अधिकारी तपीश पांडे सहित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने किराना, कोल्ड ड्रिंक्स और होटलों में जांच की, जिसके परिणामस्वरूप कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें तत्काल बंद कर दीं।
प्रशासन की इस संयुक्त टीम में तहसीलदार सुनील डावर, नायब तहसीलदार सरिता बलेचा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या, फूड सेफ्टी ऑफिसर दिनेश कुमार गडरिया और थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी शामिल थे। इस कार्रवाई के दौरान प्रेम गुप्ता (किराना), अयाज मंसूरी (कोल्ड ड्रिंक), मोनिका कुलकर्णी (होटल), पिंकी (होटल) और पार्थ गुप्ता (किराना) के ठिकानों से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री और पेय पदार्थ जब्त कर मौके पर ही नष्ट किए गए। इन सामग्रियों के नमूने भी जांच के लिए लिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, अफजल खान से घरेलू उपयोग के लिए रखे गए 5 अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए गए, जबकि जाकिर शेख और आजम शेख के पास से 65 लीटर पेट्रोल और 340 लीटर डीजल अवैध रूप से संग्रहीत पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.