ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने कट्‌ठीवाड़ा में निकाला जुलूस

0

गोपाल राठौड़, कट्‌ठीवाड़ा

कट्ठीवाड़ा में शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व उत्साह के साथ मनाया। इस दिन समाजजनों ने भव्य जुलूस निकाला। जिसमें समाज के बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों ने सहभागिता की। जुलूस बस स्टैंड से मुख्य मार्ग होते हुए हवेली खेड़ा चौराहे पर पहुंचा। कठ्ठिवाडा टीआई दिनेश सोलंकी पुलिस बल के साथ व्यवस्था संभाल रहे थे। वहीं तहसीलदार सुनील डावर भी व्यवस्था देखते दिखाई दिए। जुलूस में सैयद नजमुद्दीन बाबा सैयद अलताफ बाबा सैयद अदनान बाबा हाफ़िज़ साहब सद्दाम हुसैन सदर साहब साहबुद्दीन शेख मोहसीन शेख जाकिर शेख  सरवर पठान शकील शेख सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.