अवैध धर्मांतरण एवं अवैध चंगाई सभा पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*

0

गोपाल राठौड़, कट्‌ठीवाड़ा

हिंदू युवा जनता संगठन एवं श्री राम समिति चांदपुर ने अवैध धर्मांतरण एवं अवैध चंगाई सभा पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पुलिस थाना कट्‌ठीवाड़ा चांदपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरा ग्रामीण जन एवं सर्व हिंदू समाज एकत्रित हुए। ज्ञापन का वाचन हिंदू युवा जनता संगठन कट्ठीवाड़ा ब्लॉक उपाध्यक्ष गणेश भिंडे एवं श्री राम समिति अध्यक्ष विक्रम चौहान ने किया। ज्ञापन में बताया कि चांदपुर क्षेत्र के आसपास के गांव और फलियो मे ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध चंगाई सभा एवं अवैध धर्मांतरण अवैध गतिविधि संचालित हो रही है। ग्रामीणों ने कहा चंगाई मीटिंगों के माध्यम से आदिवासी समाज के गरीब, अशिक्षित और भोले, भाले लोगो को गुमराह कर निशाना बनाया जा रहा है। शिक्षा रोजगार आर्थिक सहायता व अन्य प्रभोलन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए विवश किया जाता है। ग्रामीण जनों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की चांदपुर क्षेत्र सहित जिले के सभी ग्रामीण इलाकों मैं अवैध चंगाई सभाओ पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही संगठनों द्वारा अवैध प्रार्थना सभाएं तत्काल बंद कराने विदेशी एवं गैर संस्थाओं अवैध धन उपलब्ध कराने की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान हिंदू युवा जनजाति संगठन जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, जिला पंचायत सदस्य अमनसिंह भिंडे, देवा भाई, झेतु भाई, हिंदू युवा जनजाति संगठन चांदपुर मंडल उपाध्यक्ष सरदार डुडवे, सवेसिंह डुडवे श्री राम समिति उपाध्यक्ष गोविंद राठौड़, रमेश भिंडे, मंत्री भारत वरिया, कान्हा जयसवाल, राजकुमार गेहरवाल, शिवा हरवाल, कोषाध्यक्ष बंटू जयसवाल, अल्पेश वरिया, महामंत्री इंदर सिंह बघेल, शंकर मंडल, संजय विश्वास, महेश भिडे,विनोद गेहरवाल, विशाल गेहरवाल,धर्मेंद्र जयसवाल,जगु डुडवे, भदु डुडवे, पिंटु वास्कले, गमजिया भाई, प्रकाश भाई, पंकज पचाया, रितेश पचाया, डॉ. संतोष सहारिया, विक्रम भिंडे ,नितिन भाई, सीलदार चौहान, बिट्टू भिंडे, विट्ठल पचाया, किलु भिडे, आदि  जानकारी मीडिया प्रभारी नमन राठौर ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.