बलात्कार के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

दिनांक 20.10.2023 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्यास ने बताया कि आरोपी सजन ऊर्फ सदन पिता सिकदार, जोबट थाना क्षेत्र के अंतर्गत को बलात्कार के अपराध में माननीय अपर सत्र न्यायालय जोबट के द्वारा दोषसिद्द मानते हुए आजीवन कारावास से दण्डित किया गया। घटना दिनांक 24.01.2023 की हैं। पीडिता अपने माता-पिता को गाय चराने के लिये बोलकर जंगल मे गायें चरानें गई थी। पीडिता ने पूरे दिन गायों को चराया। फिर शाम करीबन 04 बजे पीडिता चौकी टेकडा पर गाय चरा रही थी, तभी गांव का सजन ऊर्फ सदन पिता सिकदार आया और वहां पर उसने पीडिता को पकड लिया तो पीडिता चिल्लाने लगी तो आरोपी सजन ने उसे जमीन पर गिरा दिया और पीडिता के साथ गलत काम (बलात्कार) किया और धमकी दि कि अगर घटना के बारे मे किसी को बताया तो वह पीडिता को जान से मार देगा। पीडिता आरोपी सजन से छुटकर भागकर, उसके घर पर आई और घटना के बारे में अपने माता-पिता व भाई को बताया और पीडिता ने थाना जोबट आकर की घटना की सूचना दि और पीडिता की सूचना पर थाना जोबट मे अपराध कमांक 30/2022, धारा 376 भादवि का आरोपी सजन ऊर्फ सदन पिता सिकदार, निवासी देहदला के विरूद्ध दर्ज कर, आरोपी को जोबट पुलिस के सहायक उप निरीक्षक दिनेश नरगावे के द्वारा 24 घण्टें के भीतर गिरफतार कर जेल भेजा गया, पश्चात उप निरीक्षक अंकिता जाट द्वारा अनुसंधान पूर्ण कर आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय जोबट में पेश किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जोबट  नीरज नामदेव ने बताया कि माननीय न्यायालय में विचारण में चल रहे, ऐसे गंभीर व सनसनीखेज प्रकरणों को चिन्हीत कर उनकी पृथक से समीक्षा की जाती है, जिससे माननीय न्यायालय मे विचारण के दौरान सभी साक्षी समय पर पेश हो सके और निडर होकर अपना पक्ष माननीय न्यायालय मे रख सके, इसलिये उक्त् घटना के आरोपी की सजायाबी सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रकरण का माननीय न्यायालय मे विचारण के दौरान प्रकरण का पर्यवेक्षण किया गया, जिस पर प्रकरण मे माननीय न्‍यायालय में लगातार पेरवी हुई व परिणामस्वरूप माननीय अपर सत्र न्‍यायालय जोबट के द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को आरोपी सजन ऊर्फ सदन पिता सिकदार, जोबार थाना क्षेत्र निवासी को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किये जाने का आदेश पारित किया। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा उपरोक्त प्रकरण से संबंधित अधिकारियों को पुरस्कृत किये जानें की घोषणा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.