चांदपुर थाने में महिला अपराध संबंधी एवं पैसा एक्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसपी मनोज सिन्हा ने प्रावधानों से अवगत कराया

May

सुनील खेड़े@जोबट

आज थाना चांदपुर पर पुलिस अधीक्षक मनोज सिह द्वारा पेसा एक्ट के संबंध में 29 गांव की समितियों के सदस्यों को पेसा एक्ट संबंध में प्रशिक्षण दिया एवं शांति विवाद निवारण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को प्रावधानों से अवगत कराया जिसको लेकर समिति के सदस्यों में उत्साह नजर आया और बोला कि एसपी साहब के द्वारा दिया गया मार्गदर्शन भविष्य में बहुत ही काम आएगा और हम प्रयास करेंगे कि उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर काम करेंगे।
एक अन्य कार्यक्रम में स्कूल की बालिकाओं को महिला संबंधित अपराध के बारे में एसपी मनोज सिंह एवं महिला डीएसपी एवं महिला थाना प्रभारी ने महिला संबंधी अपराधों के बारे में स्कूल की बच्चियों को अपराधों से कैसे बचा जाए और अपराध होने पर बिना डर के कैसे शिकायत की जाए उस संबंधित सारी जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में एसीपी मनोज सिंह के अलावा महिला डीएसपी बीएल अटोदे, महिला थाना प्रभारी सुनीता मंडलोई एवं चांदपुर थाना प्रभारी मोहन डावर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में करीब 300 सदस्यों ने अधिक सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर थाना चांदपुर का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।