जिले में धारा 144 लागू, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंधित, ड्रोन कैमरे से भगोरिया हाट पर रहेगी नजर

0

सुनील खेड़े@जोबट

आगामी त्योहार भगोरिया पर्व एव होली को लेकर आज जोबट में पुलिस थाना पर शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जोबट एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है अतः सभी नियमो का पालन करे एव कल से परीक्षाएं चालू हो रही है जिसको लेकर डीजे को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है कहीं भी डीजे बजेगा तो उसकी जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।

 नगर के गणमान्य नागरिक एव पत्रकारों से अपील की है कि ध्यान रखें कि भगोरिया में कोई भी आपराधिक घटना हो रही हो तो तत्काल हमको या पुलिस को सूचना दे ताकी को घटना को रोका जा सके। SDOP नीरज नामदेव ने बताया कि पुलिस ने भगोरिया में छेड़खानी एवं अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरा से पूरा शहर पर निगरानी रखेगी एवं हमारी पुलिस सभी जगह वर्दी एव शादी वर्दी में मौजूद रहेगी हमारी पुलिस की नजर चप्पे चप्पे पर रहेगी इसलिए आप सभी शांति से त्यौहार मनाए एव ऐसा कोई कार्य न करे कि पुलिस को कार्यवाही करना पड़े। 

शांति समिति की बैठक में तहसीलदार आलोक सिंह, जनपद सीईओ राठौर साहब,बिजली विभाग अधिकारी सोलंकी साहब नगर परिषद दरोगा फरीद पठान कस्बा जोबट सरपंच रायसिंह मेडा सचिव मुकाम हरवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक एव पत्रकार उपस्थित रहे। आभार थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने माना और पत्रकारों से भगोरिया में सहयोग की अपेक्षा की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.