आगामी त्यौहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर बाद भी रखी

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट में आगामी पर्व, त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर जोबट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव, जोबट थाना प्रभारी आरती चराटे सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और जोबट के वरिष्ठ समाजसेवक, पत्रकार वह नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे ।

बैठक में सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि, शांति, एकता, भाईचारे एवं सांप्रदायिक देर से परम्परा को हर हाल में कायम रखा जाएगा। बैठक में शांति समिति में आए हुए समाज सेवकों ने त्योहारों के दौरान रखे जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने अपने-अपने सुझाव भी दिए।

आने वाले त्योहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी और 40 वा उर्स मुबारक को लेकर चर्चा की गई जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर निकलने वाली शोभायात्रा और मटकी फोड़ कार्यक्रम पर चर्चा की गई।जो कृष्ण मंदिर चौराहा , छोटा नाका, गायत्री मंदिर परिसर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बैठक में मौजूद जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव,और जोबट थाना प्रभारी ने कहा कि मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें।

बैठक में 6 से 8 तारीख तक होने वाले 40वा उर्स मुबारक एवं मेला को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें स्थानीय नागरिकों से उर्स में लगने वाली व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया जिसमें बिजली पानी सफाई एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के साथ- प्रेम और शांति सद्भाव बनाए रखते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।बैठक में नगर के समाज सेवक , वरिष्ठ पत्रकार, मस्जिद कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.