सुनिल खेड़े@ जोबट
जोबट क्षेत्र के ग्राम उबलड निवासी महिला सीता जालम सिंह डावर ने शपथ पत्र के माध्यम से पत्रकारों के समक्ष आरोप लगाया कि मेरे द्वारा शासन के अनुदान योजना का लाभ उठाते हुए उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्य प्रदेश शासन विकासखंड जोबट जिला अलीराजपुर से सुरक्षित खेती हेतु शेडनेट हाउस निर्माण के लिए 28,40,000 हजार का ऋण स्वीकृत करवाया गया था जिसमे अनुदान राशि (सब्सिडी) 14,20,000 हजार मिलनी थी।
