उद्यानिकी अधिकारी पर सब्सिडी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप

0

सुनिल खेड़े@ जोबट

जोबट क्षेत्र के ग्राम उबलड निवासी महिला सीता जालम सिंह डावर ने शपथ पत्र के माध्यम से पत्रकारों के समक्ष आरोप लगाया कि मेरे द्वारा शासन के अनुदान योजना का लाभ उठाते हुए उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्य प्रदेश शासन विकासखंड जोबट जिला अलीराजपुर से सुरक्षित खेती हेतु शेडनेट हाउस निर्माण के लिए 28,40,000 हजार का ऋण स्वीकृत करवाया गया था जिसमे अनुदान राशि (सब्सिडी) 14,20,000 हजार मिलनी थी।

उद्यानिकी विभाग के एसडीओ मुकाम सिंह चोगड़ द्वारा नेटसेड निर्माण के लिए चयनित किया गया था तथा ओसवाल हार्टीटेक कंपनी अहमदाबाद को शेडनेट निर्माण का ठेका दिया गया था एव उस दौरान मुझसे मुकाम सिंह चोंगड़ द्वारा यह कह कर 3 लाख रु ले लिए गए थे की अनुदान की रकम खाते में आने के बाद वापस लोटा देंगे। किंतु मेरे द्वारा 14 लाख 20 हजार की दोनों किश्त चेक के माध्यम से जमा कर दी गई है उसके बाद भी चोंगड़ साहब मेरे पैसे वापस नही लौटा रहे है। जब हम मांगने जाते है तो बोलते हैं कि तुम्हारे पैसे ओसवाल कंपनी का कर्मचारी जितेंद्र सैप्टा ले गये है और तुम्हारे खाते में जल्द ही अंडर कल्टीवेशन कि सब्सिडी भी डलवा देंगे। तीन लाख की राशि मेरे पति के खाते से निकाल कर जितेंद्र सैप्टा के सामने मुकाम सिंह चंगोड़ के हाथ में दी थी जिसका बैंक स्टेटमेंट भी मेरे पास मौजूद है। और अंडर कल्टीवेशन की राशि खाते में डलवाने के लिए भी मुझसे 2 लाख रुपए की मांग की गई थी जिसे हमने चेक के माध्यम से दे दिए थे किंतु मुझे जालसाजी होने के शक होने बैंक में जाकर पेमेंट रुकवा दीया।

कंपनी वाले अग्रिम राशि ले गए

सीता डावर से पेमेंट कंपनी वाले अग्रिम राशि के रूप में ले गए हैं। मैंने उनसे कोई भी पैसे के रूप में रिश्वत नहीं ली।

मुकाम सिंह चोंगड़, एसडीओ

उद्यानिकी एवं खाद्य विभाग जोबट

Leave A Reply

Your email address will not be published.