सुनील खेड़े
जोबट। कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल जोबट के समीप ग्राम डाबडी में प्रख्यात हनुमान मंदिर में चल रहे भण्डारे में पहुचे थे। जहां हनुमान चालिसा पाठ व प्रसादी ग्रहण कर जोबट कन्या स्कुल पर बने चमत्कारी बटुक हनुमान मंदिर पहुचे । मंदिर में पटेल द्वारा आरती की गई तथा मंदिर के जिर्णोद्वार व शिव परिवार की स्थापना हेतु समिती से विशेष चर्चा की ।
