आकाश उपाध्याय@जोबट
नवनियुक्त जोबट शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीतु अजनार द्वारा शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारणी कठित की गई। उक्त कार्यकारणी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल की अनुशंसा चाही गई थी जिसे आज अनुमोदित करते हुए हरी झण्डी दी गई ।
