22 महीने पहले आए भाजपा में, 22 सालों की भाजपा बदलने का बात

0

जोबट @आकाश उपाध्याय 

हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। बात  जोबट विधानसभा की करें तो यहां भाजपा को करारी हार का सामना करना पडा है । अगर हम झाबुआ-आलीराजपुर की पांचो सीटों की बात करें तो सबसे दिलचस्प मुकाबला जोबट में देखा गया । यहा भाजपा से बागी बन दो बार के विधायक माधोसिंह डावर निर्दलीय मैदान में उतरे तो सुरपाल अजनार भी कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय मैदान में थे। जब जोबट का चुनावी परिणाम सामने आये तो यह चौकाने वाला था। यहां कांग्रेस की सेना पटेल ने भाजपा के उम्मीदवार विशाल रावत को लगभग 38 हजार मतों हराया और भाजपा को एतिहासीक रूप से बडे अंतर से हार का सामना करना पडा । 

चुनाव परीणाम के बाद जोबट विश्रामगृह में विशाल रावत ने अपने एक इंटरव्यु में बडी बात कह दी, उन्होंने कहा कि जोबट में 22 वर्षो वाली भाजपा बदलने जा रही है और 2023 में नई भाजपा का उदय होने जा रहा है। दरअसल उनका यह बयान सीधे तौर पर माधौसिंह डावर व उनके समर्थकों को लेकर था । विशाल रावत व उनके समर्थको का मानना है कि भाजपा की हार का कारण माधौसिंह डावर है जो कि 20 वर्षो से भाजपा के साथ रहते हुए दो बार विधायक भी रह चुके है। सीधे तौर पर कहा जाये तो माधोसिंह डावर व उनके समर्थकों को अब जोबट की भाजपा स्वीकार नही करेगी वहीं सांसद गुमानसिंह डावर ने भी सीधे कह दिया है कि गद्दारो को छोडा नहीं जायेगा यानी वो भी विशाल रावत की बात का समर्थन करते नजर आये । 

तो क्या महज 22 माह पहले ही कांग्रेस छोड भाजपा में आये विशाल रावत 22 वर्षो की भाजपा को बदलने जा रहे है ? क्या दो बार के विधायक रहे माधौसिंह डावर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष रमेश डावर, कई पार्षद तथा अन्य माधौसिंह डावर समर्थकों की भाजपा में वापसी नहीं होगी । वैसे उनके बयानों से तो यह आसान लग रहा है लेकिन भाजपा संगठन से चलती है व्यक्ति विशेष से नहीं और यह बात अभी विशाल रावत भलीभांती नहीं जानते है। भले ही विधानसभा चुनाव में माधौसिंह डावर व उनके समर्थक कुछ खास कर नहीं पाये लेकिन लोकसभा जैसे चुनाव में माधौंसह डावर, दीपक चौहान, राकेश अग्रवाल, रमेश डावर जैसे कुशल नेतृत्व की अत्यधिक महत्वता है। वैसे भाजपा संगठन इन बागियों की वापसी करता है या नहीं करता है यह देखने वाली बात होगी। लेकिन प्रश्न यह भी है कि ये बागी विशाल रावत के नेतृत्व में काम करने भाजपा में शामिल होंगे या नही ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.