अगर मेरी पत्नी चंद्रकांता को टिकट मिलता है तो चुनाव जरूर लड़वाऊंगा : यतेंद्र शर्मा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव लड़ने में दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस में तो विधायक की टिकट की दावेदारी को लेकर महिला और पुरुष दावेदार ताल ठोक कर आमने-सामने आ गए हैं। टिकट पाने के लिए दोनों के बीच जोर आजमाइश ऐसी चल रही है कि पार्टी के नेता सोचने पर मजबूर हो गए हैं। चुनावी अखाड़े में उतरने के इच्छुक कार्यकर्ता अपने पूरे बायोडाटा के साथ कायदे कानूनों और पार्टी की रणनीति की दुहाई दे रहे हैं।

जोबट विधानसभा क्षेत्र के यतेंद्र शर्मा ने जोबट में प्रेस वार्ता कर अपनी पत्नी चंद्रकांता जोबट के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इससे पहले भी कई बार वह खुद अपनी पत्नी को कांग्रेस पार्टी से टिकट दिए जाने की मांग कर चुके हैं। प्रेस वार्तालाप में उन्होंने कहा कि मैं तो कमलनाथ और सोनिया जी पर डिपेंड हूं। अगर मेरी पत्नी चंद्रकांता को टिकट मिलता है तो चुनाव जरूर लडूंगा और बहुमत से विजय बनाऊंगा में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से जाकर टिकट के लिए भी मिलेगा मेरी पत्नी से दमदार उम्मीदवार जोबट विधानसभा में कोई नहीं है। इस चुनाव में बेरोजगारी और मंहगाई प्रमुख मुद्दा होगी। दावेदारी के लिए एक बार फिर नेताओं से मिलेंगे।

हम जनता के हितों के लिए कर रही हूं संघर्ष : चंद्रकांता

चंद्रकांता ने कहा कि हम जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करती हूं। हम टिकट के लिए प्रयासरत नहीं हूं बल्कि कांग्रेस पार्टी के विकास के लिए हम काम कर रही हूं। जोबट विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास के कई काम पूरे नहीं हो पाए हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक दिखावे की राजनीति करते हैं। जिस वजह से हम चाहते हैं कि यदि जोबट विधानसभा क्षेत्र में हमे मौका मिलेगा तो हम जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करेंगे। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ सदैव बना है। चंद्रकांता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो वचन पत्र मंच से बताया जा रहा है उसे हम हमारी सरकार बनने के बाद पूरा करेंगे।

पत्रकार के हाथों में रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

जोबट गुरु कृपा में प्रेस वार्ता रखी गई जहां जोबट विधानसभा क्षेत्र 192 की चंद्रकांता ने प्रेस वार्ता खत्म होने के बाद उनके द्वारा प्रेस वार्ता में आए हुए पत्रकारों की कलाई पर राखी बाँध कर रक्षा बंधन त्योहार मनाया गया। जोबट में एक ऐसी मिसाल पेश करते हुए सभी पत्रकार को राखी बांधी गई। इस अवसर पर चंद्रकांता ने कहा हमारे कमलनाथ जी का स्पष्ट संदेश है की हम सब सबसे पहले भारतीय है। देश में सभी पर्व त्यौहार मिलजुल कर मनाने की परम्परा रही है। वह हर त्यौहार हर जाती मजहब के साथ मनाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.