पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष की मदद से भैसों से भरा ओवरलोड ट्रक पकड़ा

0

सुनील खेड़े@जोबट

कल रात भैसों से भरा ओवरलोड ट्रक को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्की महेश्वरी की मदद से पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया की मेरे पास करीब रात के 9:30 बजे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्की महेश्वरी का फोन आया और बताया की एक ट्रक जिसमें अवैध तरीके से जानवर भरे हुए हैं और हमारे द्वारा उसको रोकने का प्रयास किया तो उसने हमारे ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की और भाग निकला। आप उसे जोबट में रोको उसके बाद मैं खुद कुछ साथियों के साथ कॉलेज तिराहे पर गया और 100 डायल की मदद से गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया किंतु वह हमें भी कट दिखाकर भाग निकला।

उसकी गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने से कुछ दूर जाकर उसके इंजन में आग लग गई तो ड्राइवर और क्लीनर जोबट बाईपास पर ट्रक छोड़कर भागने लगे। इतने में हमारे कुछ साथियों ने पीछा करके ड्राइवर को पकड़ने में सफलता हासिल की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिस समय हमने ड्राइवर को पकड़ा तो उस वक्त मोबाइल से अपने सेठ से बात कर रहा था और सेठ ड्राइवर से कह रहा था कि तुम तो सबको उड़ा कर आ जाओ बाद में मैं सब देख लूंगा। हमने तुरंत ड्राइवर से मोबाइल छीना और पुलिस को दे दिया है। पुलिस अगर ईमानदारी से जांच करेगी बड़े माफियाओं के नाम सामने आ सकते है।

हमारे द्वारा जब ड्राइवर शब्बीर पिता सत्तार निवासी बारिया से बात की गई तो उसने बताया की में और मेरा साथी सलमान निवासी बारिया को इम्तियाज नाम के व्यक्ति ने देवगढ़ बारिया (गुजरात) से एक खेत में ट्रक को लेजाकर 18 भैसों को भरवाया था और वहा से भैसों को फारुख खान को बाग (जिला धार) में जाकर देना था।

जान बची सो लाखों पाए

भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्की माहेश्वरी ने सीबी लाइव से बात करते हुए कहा कि हमारे द्वारा आंबुआ में अवैध जानवरों से भरे ट्रक को रोकना चाहा किंतु ड्राइवर ने हमारे ऊपर ही गाड़ी चढ़ाकर हमें जान से मारने की कोशिश की हम तो बाल बाल बचे भय्या जान बची सो लाखों पाए।

थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने बताया कि कल रात कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा रात अवैध 17 भैस और 1 पाडे से भरा ट्रक को पकड़ा था हमारे द्वारा वाहन चालक और क्लीनर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफ आईआर दर्ज कर ली गई है ड्राइवर क्लीनर के बयान के आधार पर वाहन मालिक और पशु मालिकों के नाम बढ़ाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.