विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और इस समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जोबट नगर में फ्लैग मार्च निकाला
जितेंद्र वर्मा, जोबट
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस भी अर्लट मोड पर आ गई है. पुलिस की ओर से प्रदेश भर में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं अलीराजपुर जिले के बड़ी तहसील जोबट में भी पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया. फ्लैग मार्च जोबट शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों-क्षेत्रों में निकाला गया. पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे में लगभग 5 किलोमीटर तक फ्लैग मार्च निकाला.विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और इस समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जोबट नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।जोबट एसडीएम वीरेंद्र सिंह जोबट SDOP नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च मे सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार जाट, जवानों के साथ-साथ पुलिस के जवान सब इंस्पेक्टर विजय वास्कले,शंकर सिंह जमरा,सहायक उप निरीक्षक विक्रम लाखन,दीपक मालवीय सहीत पुलिस बल भी मौजूद रहे.
क्या कहा SDOPनीरज नामदेव ने
जोबट में जवानों द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च को लेकर जोबट SDOP नीरज नामदेव ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का मुख्य उद्देश्य है. इसी के चलते संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने जोबट मे पैदल फ्लेग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में लगभग 50 से भी ज्यादा जवान मौजूद रहे.यह फ्लैग मार्च थाना जोबट से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जोबट थाने पहुंचा ।सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने करीब 5 किलोमीटर पैदल मार्च किया। उन्होंने सभी से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह भी दी।
इन क्षेत्रों और मार्ग में निकाला गया फ्लैग मार्च