विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए जोबट पहुंचे सीआरपीएफ जवान, पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

विधानसभा चुनाव में इस बार सभी संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी। जिससे मतदान सुरक्षित व निष्पक्ष संपन्न हो सके। इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से मध्य प्रदेश में  अ‌र्द्धसैनिक बलों को भेजा जाने लगा है। चुनावी प्रक्रिया के रफ्तार पकड़ते ही इनकी निर्धारित स्थलों पर तैनाती कर दी जाएगी। वही आज अलीराजपुर जिले के जोबट तहसील में  थाना प्रभारी ने CRPF जवानो का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। 

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर क्रिटिकल मतदान केंद्र को लेकर और शांति पूर्ण मतदान को लेकर रविवार को जोबट शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय जोबट के खेल मैदान पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 160 जवान पहुंचे। जहा पर सीआरपीएफ के जवानों का जोबट थाना प्रभारी  आरती चराटे ने पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। स्वागत बेला में जोबट थाने, Si विजय वास्केल, si शंकर जमरा asiविक्रम,दीपक मालवीय, वे पूरा स्टाफ उपस्थित था। सभी सीआरपीएफ के जवानों को पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया। जवानों के स्वागत बेला का कार्यक्रम इसके पहले कभी भी नही हुआ। थाना प्रभारी के द्वारा जवानों के स्वागत की चर्चा पूरे नगर में बनी रही सभी ने पुलिस प्रशासन के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.