Covid -19 से लड़ने के लिए शहर के होनहार युवाओं ने कोरोना सहायता पोर्टल बनाया

0


सुनील खेड़े@जोबट

– जोबट शहर के युवाओं ने COVID-19 से लडने के लिये कोरोना सहायता पोर्टल बनाया है | इस वेब पोर्टल के माध्यम से भी आमजनो की मदद की जा रही है।
पोर्टल के डेव्लपर मिमोह ओझा एवं डा अंशुल चौहान ने बताया कि सम्पूर्ण देश मे लाकडाउन के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याओ का भी आमजनो को सामना करना पड रहा है , जैसे किसी निर्धन व्यक्ति के यहाॅ भोजन सामग्री नही होना तथा खाना भी नही बन रहा है उसकी मदद करना इसके लिये जोबट शहर के नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दीपक चौहान के नेृतत्व में एक समिति श्रीराम सेवा दल के नाम से गठित की गई है जिसमें अनेकों नगर वासियों ने तन मन धन सहयोग देकर इस पुनित कार्य मे मदद कर रहे है।
स्वास्थय सेवाओ के लिये डा अंशुल चौहान अपने सहयोगी वासु वाणी एवं अमितेश चौहान के साथ सेवाए दे रहे है, चूकि लाॅकडाउन में हॉस्पिटल सेवाएं पूरी तरह से बंद है बिमार व्यकित को इस वक्त डाक्टर की सख्त आवश्यकता रहती है इसके लिये डा. अंशुल चौहान अपनी टीम के साथ बिमार व्यक्ति जिनका उपचार दाहोद के डाक्टरो द्वारा एवं अन्य डाक्टरो से उपचार चल रहा है उनकी नियमित दवाईया भी दाहोद मे प्रशासन से विशेष अनुमति लेकर दवाइयां मंगवायी जा रही है एवम् उनके घरो तक पहुचायी जा रही है, जिससे की बिमार व्यक्ति के परिवार को परेशानी नही रहे।
वेबसाइट के डेव्लपर मिमोह ओझा ने बताया कि इस सम्पूर्ण लाॅकडाउन की वजह से आमजनो को बीमारी से देखभाल एवं नियमित भोजन से वंचित न रहे यही इसका उघ्देश्य है , कोई भी व्यक्ति www.helpforcorona.in वेबसाइट पर लॉग इन कर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है । स्मरण रहे कि पूर्व में भी मिमोह ओझा द्वारा नगर परिषद जोबट से सम्बन्धित समस्याओ के निराकरण एवं शहीद चन्द्रशेखर आजाद के नाम से वेबसाइट लांच की थी।इस पोर्टल को शुभारम्भ करने के लिए नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.