जोबट। विश्व हिंदू परिषद जोबट प्रखंड की बैठक बजरंग व्यायाम शाला जोबट में दिनांक 22 नवंबर को संपन्न हुई जिसमें आगामी 22 दिसंबर को अलीराजपुर नगर में होने वाले बजरंग दल के भव्य शौर्य संचलन की रूप रेखा तैयारी की गई। पूर्णकालिक आनंद राजपूत ने कहा कि बजरंग दल का यह शौर्य संचलन पूरे प्रांत में एक ही दिनांक गीता जयंती 22 दिसंबर को निकलने वाला है।
