जोबट के हाट बाज़ार में थाना प्रभारी द्वारा वितरित किए गए बहना कार्ड, दिलाया बहनों को सुरक्षा का भरोसा
जितेंद्र वर्मा, जोबट
आज क़स्बा जोबट के हाट बाज़ार में सुबह से ही अलग नज़ारा देखने को मिला जब जोबट थाना प्रभारी आरती चराटे व उनकी टीम के द्वारा हॉट बाज़ार में आई हुई बहनों को बहना कार्ड वितरित किए गए और उनको सुरक्षा का आश्वासन दिया गया।
