लगातार हुई बारिश के बाद जोबट क्षेत्र में कच्चा मकान गिरा, हादसे के वक्त घर में सो रहे थे परिवार के सदस्य

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट थाना क्षेत्र कस्बा जोबट के पटेल फलिया में रविवार की सुबह करीब 7 बजे बारीश के कारण कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि गिरने की आवाज सुनकर घर में सोए हुए लोग घर से निकल कर भाग गए वहीं मकान गिरने की वजह से घर का सामान मकान के मलबे में दब गया।मकान गिरने की वजह घर के लोग बेघर हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार हुई बारिश की वजह से जोबट थाना क्षेत्र के कस्बा जोबट गाँव निवासी प्रकाश पिता राजेसिंह राठडिया पटेल फलिया का मकान करीब 7:00 बजे के आसपास तेज बारिश से गिर गया। पीड़ित के द्वारा बताया गया कि सुबह 6:00 से 7:00 बजे के बीच कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि गिरने की आवाज सुनकर घर में स्थित लोग घर से निकल कर भाग गए और घर के अंदर सो रहे बच्चे के ऊपर मकान नहीं गिरा नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता।वहीं मकान गिरने की वजह से घर का सामान मकान के मलबे में दब गया। मकान गिरने की वजह घर के लोग बेघर हो गए।मकान गिरने से घर-गृहस्थी का सामान खराब हो गया। मकान गिरने से परिवार के सामने रहने का संकट उत्पन्न हो गय। मजबूरी में परिवार को टूटे मकान में ही रहना पड़ रहा है।

प्रकाश पिता राजेसिंह राठडिया ने बताया कि इस मकान के अलावा हमारे पास दूसरा कोई मकान नहीं है। इस कारण हमारे परिवार के लोग इसी टूटे हुए मकान में रहने को मजबूर हैं। मेरे पास इतने पैसे भी नहीं है कि मैं दूसरा मकान बना सकूं। लॉकडाउन से पहले से पीएम आवास के लिए मैं आवेदन दिया था । लेकिन आज दिनांक तक मुझे पीएम आवास की योजना का लाभ नहीं मिला।

यदि पीएम आवास योजना का मुझे फायदा अगर मिल जाता तो यह घटना मेरे परिवार के साथ आज नहीं घटती वह मुझे टूटे हुए मकान में रहने को मजबूर नहीं होना पड़ता। कई बार मेरे द्वारा सचिव वह रोजगार सहायक को इस संबंध में आवेदन दिया लेकिन उनके द्वारा आज तक मुझे गुमराह रखा गया मेरे पास एक टूटा-फूटा मकान था वह भी आप बारिश की चपट में टूट गया अब मैं अपने परिवार के बड़े भाई के यह रहता हूं यदि मुझे शासन प्रशासन की ओर से कोई मदद मिल जाए तो मैं अपने मकान को दोबारा से रहने योग्य बना सकूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.