नगर में मच्छरो का प्रकोप, नगर परिषद व स्वास्थ विभाग आंख मुंद बैठा है

0

आकाश उपाध्याय@ जोबट

आज अल सुबह जब नगर के पुराने बस स्टेण्ड पर मेहमान को बस में छोडने के लिये आया तो सेकडों की संख्या में मच्छर नजर आ रहे थे इनके लगातार हमले से खडा रहाना भी मुश्कील हो रहा था जैसे तेसे मेहमान को छोड एक हॉटल पर चाय पीने गये तो वहा भी यही आलम था । स्थिती साफ दी की देर शाम से लेकर अल सुबह नगर के चारो ओर जगह जगह घरो व दुकानों पर मच्छरों का प्रकोप है ऐसे में नगर परिषद व स्वास्थ विभाग आंख मुंद बैठा है वैसे ये विभाग आम जन के स्वास्थ्य व स्वच्छता की चिंता न करते हुए इन काम पर ज्यादा ध्यान देता है जिसमें लाखो की खरिदी-बिक्री व निर्माण हो । मेलेरीया विभाग भी अपनी जिम्मेदारी से दुर भागता नजर आ रहा है । इन विभागों से जुडे जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनीधी की खामोशी से साफ प्रतित होता है की इनको आम जन के स्वास्थ्य की चिंता कतई नही है जबकी ढेंगू-मेलेरीया जैसी जानलेवा बिमारी भी इन मच्छरो के कारण होती है ।
नगर में कई जगहों पर गंदगी व कुडा पडा है जहा बडी तादात में मच्छर पैदा होते है रहवासी इस हेतु नगर परिषद को अवगत भी करवाते है लेकिन ए0सी0 में बैठने वाले जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयों की जु तक नही रेगंती । स्वच्छता को लेकर वर्ष में एक बार साप्ताहीक पखवाडा आयेगा उस समय दिखावे के लिये विशेष अभियान चलाया जाता है उसके बाद पुरे वर्ष यही हाल रहता है और इसके नाम पर लाखो के बील बन जाते है । आज अगर नगर भ्रमण कर स्वच्छता का जायदा लिया जाये तो जोबट नगर पुरे प्रदेश में अव्वल आने की स्थिती में है । नगर के खट्टली रोड पर स्थित नाले के समीप, खिजर कॉलोनी व कुम्हार मोहल्ले सहित कई जगह गंदगी के साथ किचड नजर आ रहा है जो मच्छरो के पैदा होने का मुख्य कारण है । हाल फिलहाल नगर में विकास के नाम पर कुछ नही तो मच्छरों का विकास जरूर नजर आ रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.