7 से 8 फीट लंबे अजगर को खेत में देख कर ग्रामवासी डरे, मौके पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

खेत में सात से आठ फीट का अजगर दिखने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3 से 4 बजे अजमेर रावत  निवासी ग्राम पंचायत खेरवा पटेल फलिया खेत में कार्य कर रहा था। इस दौरान उनकी नजर  अजगर पर पड़ी। जिसे देख वो डर गई फिर आसपास रहने वाले लोगों को चिल्लाकर खेत पर बुलाया। उसके बाद वन विभाग की टीम को फोन किया लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। 

खेत में विशालकाय अजगर को देख किसान के उड़े होश

खेत पर काम कर रहे थे अजमेर रावत अपने स्वजनों के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इस बीच मक्का उड़द के खेत में उसे विशाल अजगर दिखाई दिया। जिससे उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर खेत  में काम कर रहे ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से विशालकाय अजगर को  पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अजगर खेत से मकान के आसपास जाकर घुस गया। अब देखना यह है की वन विभाग के टीम मौके पर कब तक पहुंचती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.