29वें साईं मंदिर स्थापना दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा, 56 भोगया, आरती के बाद हुआ भंडारा

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट नगर मे 29 वें साई स्थापना महोत्सव केअवसर पर चार दिवसीय राम कथा सहित छह दिवसीय कार्यक्रम साई भंडारे के साथ संपन्न हुआ साई सेवा समिति द्वारा साई मन्दिर को फूलपत्तियों वआकर्षक लाइट से सजाया गया वही समिति द्वारा शिर्डी की हुबहू द्वारका माई का निर्माण भी किया जो श्रद्धालू के आकर्षण का केंद्र रहा,साईं समिति के पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चार दिवसीय राम कथा रात्री 8 बजे से अकोला महाराष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय भागवत भूषण 14 वर्षीय बाल व्यास श्री कृष्णा जी दुबे के श्रीमुख से  सुन श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में लीन हो गया वहीं 25 मई शनिवार रात्रि 8:00 बजे सत्यनारायण कथा पंडित श्री रामचंद्र उपाध्याय द्वारा, 28 मई मंगलवार को 11कुंडीय गायत्री हवन स्थानिक गायत्री शक्तिपीठ संस्था द्वारा तो 29 मई को साई बाबा का रुद्राभिषेक पंडित शुभम ओझा द्वारा करवाया गया वही  30 मई को साई भंडारे का आयोजन किया गया भंडार के पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई  जिसमें बग्गी के साथ दाहोद से बुलवाई गई विशाल श्री राम प्रतिमा की  झांकी के साथ साई बाबा व द्वारकामाई का पूरा परिवार की जीवंत झांकी लोगों के आकर्षण केंद्र रही ।  शोभायात्रा में समिति के सदस्य सफेद कुर्ता पाजमा मे  तो महिलाए पीत कलर के ड्रेस कोड मे शोभायात्रा  शामिल थी ।

ढोल ताशों के साथ निकली यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः साईं मंदिर कथा स्थल पहुंची  जहां भागवत भूषण  बाल विकास श्री कृष्णाजी दुबे द्वारा साई नाथ की  आरती कर 56 भोग लगाया गया पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक सेना पटेल ने भी शामिल होकर दर्शन लाभ लेकर श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी परोसी ।  भंडारा का आयोजन देर शाम तक जारी रहा जिसमे बड़ी तादाद में श्रद्धा लोन भजन प्रसदीय ग्रहण की। उक्त जानकारी साईं सेवा समिति के प्रमुख दीपक महाजन द्वारा दी गई।

Comments are closed.