वाहन चेकिंग के दौरान कुंडवाट एवं कनवाडा चेक पोस्ट से 20 किलो चांदी और नकदी पकड़ी

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न अन्तर जिला एवं अन्तर्राज्यीय मार्गों की जिले से लगी सीमाओं पर जांच चेक पोस्ट स्थापित की गई है। उक्त चैक पोस्टों से अपने जाने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है। 

एसडीएम जोबट वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में वाहन चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने कनवाडा चेक पोस्ट पर एमपी 09 डब्ल्यूडी 9643 वाहन की जांच की। वाहन व माल केअर टेकर रंजीत पिता दलसिंह 27 वर्ष छोटी हीरापुर से करीब 20 किलो चांदी जप्त की गई। वाहन में चालक आमीन पिता वाहिद 40 वर्ष निवासी जोबट, राधु रामसिंह एवं कुंवरसिंह पिता जवानसिंह दोनों निवासी भीलखेडी थे। तहसीलदार जोबट सुनील राणा ने बताया उक्त वाहन से चैकिंग के दौरान करीब 20 किलो चांदी जब्त की गई है।

वहीं अलीराजपुर एसडीएम श्री तपीस पांडे के मार्गदर्शन में वाहनों की चेकिंग के दौरान कुंडवाट में ग्राम चिखोडा निवासी दिनेश पिता बानू से 40 हजार रूपये नगद एवं 8 किलो 386 ग्राम चांदी जब्त की गई। सोरवा थाना प्रभारी श्री दिलीप चंदेल ने बताया उक्त व्यक्ति से कुंडवाट चैक पोस्ट पर उक्त राशि और चांदी जप्त करते हुए कार्रवाई की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.