2 दिन से लापता युवक की नदी में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

जोबट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसदुना और बेटवसा की सीमा पर गुजरने वाली नदी में आज 2 दिन से लापता युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मृतक की पहचान विजय विक्रम सिंह चौहान (उम्र 22 वर्ष), जाति भीलाल, निवासी ग्राम पंचायत देहदला, वास्कले फलिया के रूप में हुई है। युवक पिछले दो दिनों से लापता था। वह नाच पाटला देखने गया था, इसके बाद से घर नहीं लौटा।

रविवार को ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची जोबट पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच कर रही है और हर पहलू से मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.