स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ— आरएसएस शताब्दी वर्ष पर स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का स्वागत किया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा सोमवार को जोबट पहुंची।

रथ के नगर प्रवेश करते ही जोबट शिवालय प्रांगण पर जोबट अनाज व्यापारी संघ व किराना व्यापारी संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। व्यापारी संगठनों ने पुष्प वर्षा कर रथ यात्रियों का अभिनंदन किया और स्वदेशी अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, स्थानीय उद्योगों के संरक्षण और आर्थिक आत्मनिर्भरता का संदेश दिया,

व्यापारी वर्ग ने भी स्वदेशी अभियान को पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की। रथ यात्रा आगे जोबट के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई अगली पड़ाव की ओर रवाना हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.