स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की, पंचनामा बनाया

इस तरह चेंजर लगा रखे थे बिजली चोरी करने के लिए।

जितेंद्र वर्मा, जोबट

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लि.जोबट वितरण केन्द्र के अन्तर्गत्त उपभोक्ताओं के एम.आर.डी.एम. स्मार्ट मीटर ईवेन्ट इन्दौर से प्राप्त सुवी की चैकिंग के दौरान परिसर मे स्थापित स्मार्ट विद्युत मिटर की जाँच करने पर स्मार्ट विद्युत मीटर छेडछाड/अनियमित्ता पाये जाने पर स्मार्ट विद्युत मिटर की जप्ती कर एल.टी.एम.टी.लेब इन्दौर जाँच के लिये भेजा गया है। स्मार्ट मिटर की जॉच रिपोर्ट इन्दौर से आने पर उपभोक्ता के विद्युत पंचनामे की बिलिग की जावेगी। जो उपभोक्ता विद्युत की डारेक्ट सर्विस केबल में कट करके विद्युत का अवैधानिक रूप से उपयोग किया जा रहा था उनके बनाये गये पंचनामे की बिलिंग की जा चुकी है। जो निम्नानुसार है…

रमेश नारायण राठौर गांधी मार्ग, सरफुद्दीन अलावेली खिजर कॉलोनी , बिलाल अहमद हुसैन हनुमानगंज, सुल्तान इस्माईल खत्री हनुमानगंज, इस्माइल नाथू हनुमानगंज,मोहम्मद सलीम निजामुद्दीन किला जोबट, रहना मुस्तफा खिजर कॉलोनी,वहिद हुसैन अब्दुल हनुमानगंज,सफान सुलेमान खिजर कॉलोनी, इरफान मोहम्मद खान खिजर कॉलोनी, रेहान जमील खट्टाली रोड, शेर निशा नासिर शेख अमन कॉलोनी, इन लोगों के द्वारा स्मार्ट मीटर छेड़छाड़ पाए जाने पर स्मार्ट विद्युत मीटर की जपतिकर , एल,टी,एम,टी लब इंदौर जांच के लिए भेजा गया वही जो उपभोक्ता विद्युत की डारेक्ट सर्विस केबल में कट करके विधुत काअवैधानिक रूप से उपयोग किया जा रहा था जिनका नाम,रहीम मोहम्मद याकूब खान निवासी गांधी मार्ग जोबट को (26516) रुपए वह निलेश कुमान मगनलाल जायसवाल को (48912) रुपए इनका बनाये गये पंचनामे।

Comments are closed.