जोबट प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन : सुनील खेड़े सचिव और हर्षित शर्मा उपाध्यक्ष बनाए गए

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

जोबट के सभी प्रमुख प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के ब्यूरो प्रभारी और संवाददाताओं की बैठक रविवार को सर्किट हाउस जोबट मे आयोजित हुई, जिसमें प्रेस क्लब जोबट की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन पर विस्तार से चर्चा की गई, इस बैठक की अध्यक्षता दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत पारीक ने की, पूर्व में बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार राजेश डुडवे को प्रेस क्लब का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिनकी अध्यक्षता में प्रेस क्लब जोबट के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत पारीक,मनीष जोशी,मनीष वाणी, सुनील जोशी,की सर्वसहमति से आज जोबट के सर्किट हाउस में नई कार्यकारिणी बनाई गई प्रेस क्लब जोबट के उपाध्यक्ष नरेंद्र  जैन, हर्षित शर्मा, सचिव सुनील खेड़े, सह सचिव सुमित सालवी, हरीश सोनी, कोषाध्यक्ष संजय सोमानी, संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा, चयन खत्री, कार्यकारिणी सदस्य संजय टवली, मुकेश राठौड, रितेश अगाल, नीतू अग्रवाल, रमाशंकर पारीक को मनोनीत किया गया। प्रेस क्लब जोबट के संरक्षक मंडल में कई वरिष्ठ पत्रकारों को मनोनीत किया गया, जिनमें दैनिक भास्कर के कमलकांत पारीक, मनीष जोशी स्वराज जिला ब्यूरो चीफ, सुनील जोशी, मनीष वाणी ज़ी न्यूज़  जिला ब्यूरो चीफ शामिल हैं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नवगठित कमेटी का कार्यकाल 1 साल का होगा, और इस दौरान संरक्षक मंडल को यह अधिकार होगा कि यदि कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो कमेटी को भंग किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.