सांसद, विधायक ने किया विधानसभा के कई गांवों में जल जीवन योजना का भूमि पूजन

0

आकाश उपाध्याय@जोबट
विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर में नल जल योजना कि सुविधा के लिए शासन द्वारा जल की पूर्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्र में नवनिर्मित योजना का शुभारम्भ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भूमिपूजन कर किया। जिसमें रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक कलावती भूरिया आदि ने जल जीवन मिशन योजना का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर सांसद गुमान सिंह डामोर ने केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहां है। कि इस योजना के तहत हर व्यक्ति को लाभ मिले कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे सांसद ने पीएचई विभाग के जिलाधिकारी संबंधीत ठेकेदार, इंजीनियर आदि को दो टूक कहां है कि अच्छा काम होना चाहिए घटिया निर्माण नहीं हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए सरकार का पैसा सही जगह लगना चाहिए और खासकर नल जल योजना में उपयोग होने वाले पाइप अच्छी क्वालिटी के हो गलत काम में बर्दाश्त नहीं करूंगा।

वही जोबट विधायक कलावती भूरिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहां की मैं आपकी विधायक हूं। हम सब मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे यह हमारा लक्ष्य है। विधायक भुरिया ने यह भी कहा कि जिन पात्र हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री नहीं मिल रही है वह तुरंत ग्राम पंचायत से अपनी पर्ची जारी करवाएं हमने अपने विधानसभा में 12 हजार नवीन पर्ची जारी करवाई है। आज हम जिस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं उसमें हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचेगा जिससे पानी की किल्लत भी दूर होगी पूर्व विधायक महेंद्र सिंह डावर जिला भाजपा अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल मैं भी जनता को संबोधित किया है

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जोबट विधानसभा के ग्राम कस्बाजोबट, चोहली,देगांव,कोसदुना,कनवाडा, डाबड़ी,बड़ी खट्टाली आदि जगह भुमिपूजन किया गया।
पूर्व विधायक माधौसिंह डावर, जिला पंचायत सदस्य इंदर सिंह चौहान, नरसिंह मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला,जोबट एसडीएम श्यामबीर सिंह, तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल, जनपद अध्यक्ष जोबट शकुंतला डुडवे, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश डावर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरु अजनार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दीपक चौहान, विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हीरालाल शर्मा, राकेश अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता सुनिल खेड़े, संजय वाणी,जीतु अजनार सहित भाजपा , कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.