सरपंच की संस्कृति बचाने की पहल, संस्कृति अनुरूप शादी करने पर मिलेगी 21 हजार रुपए की राशि

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट के नजदीक ग्राम पंचायत बलेडी में  सरपंच रमेश डावर द्वारा एक घोषणा पत्र जारी किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य एक कदम संस्कृति बचाने की ओर है। बताया जाता है कि आगामी समय में शादी का सीजन आना है जिसको लेकर बलेडी सरपंच ने घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में लिखा गया कि जो शादी पूरी तरह से (नेचुरल) व पूर्ण संस्कृति के अनुसार होगी उसे परिवार को(21000)की राशि दी जाएगी और जिला स्तर पर आगामी स्वतंत्र  दिवस 15 अगस्त को जिला कलेक्टर से सम्मानित करने की पेशकश कर सम्मानित करवाया जाएगा।

निम्न बिंदु का करना होगा पालन

आदिवासी पूर्वजों के रीति रिवाज के अनुसार पलास के पत्तों का मांडवा, बाजे गाज में ढोलगीया फैफरिया,विदेशी शराब पूर्ण प्रतिबंध वे धार डालने के लिए महूवे की हो शराब, उलकी का प्रयोग, पत्तल की जगह बाजडे आदि इन नियमों का करना होगा पालन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.