सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

बुधवार को सद्भावना दिवस के अवसर पर जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने जोबट विधायक निवास पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं पदाधिकारियों ने राजीव गांधी जी के आदर्शों, उनकी दूरदृष्टि और देशहित में किए गए अद्वितीय योगदान को भावपूर्ण स्मरण किया। विधायक सेना महेश पटेल जी ने कहा कि “राजीव गांधी जी ने देश को नई दिशा और नई सोच दी। उनकी नीतियाँ और आदर्श हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेंगे।” सभी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि वे राजीव गांधी जी के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज में सद्भाव, एकता और प्रगति का संदेश घर-घर तक पहुँचाएँगे। इस अवसर पर जोबट ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सरपंचगण, जनपद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.