संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव आज सोमवार को जोबट में धूमधाम से मनाया गया। बाबा साहेब के अनुयायियों वे जनजाति संगठन एवं सभी संगठनों ने उनका जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां एक दिन पहले पूरी कर ली। जोबट नगर में बाबा साहेब का जन्मोत्सव वार्ड नंबर 12 के तिलक मार्ग के समीप स्थित बाबा साहब आंबेडकर चौराहे पर मनाया  गया। सर्वप्रथम सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं  ने बाबा साहब चौराहे पर पहुंचकर  बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, इसके बाद मौजूद सभी संगठनों के वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन परिचय वह उनके बताए गए मार्ग वे आदर्श पर चलने की बात कही।

वाल्मीकि समाज के द्वारा निकाली जाएगी शोभायात्रा

जोबट के वाल्मीकि समाज के द्वारा लगभग शाम 5:00 बजे के शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा निर्धारित मार्गों वाल्मीकि बस्ती से खट्टाली रोड, बड़ा बस स्टेशन, कृष्ण मंदिर चौराहा से निकलते हुये शाम को बाबा साहब चौराहा  पहुंचकर संपन्न होगी। वहीं बाबा साहब आंबेडकर चौराहे पर पहुंच कर वाल्मीकि समाज के द्वारा बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा। 

वे देश के पहले कानून मंत्री भी थे

देशभर में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की?जयंती मनाई जा रही है। इस दिन पर स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब को उनके द्वारा किये गए कार्यों एवं देश और समाज के लिए उनके योगदान को याद करके श्रद्धांजलि दी जाती है। बाबा साहेब को उनके कार्यों के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वे देश के पहले कानून मंत्री भी थे।

बाबा साहब ने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया : राजेश डूडवे

पूरे देश में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। वह वकील होने के साथ-साथ अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ  और महान समाज सुधारक भी थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर को बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया,डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का वास्तुकार भी माना जाता है। वह भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित संविधान की नींव रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.